Breaking News

एक वर्ष से नही मिल रहा बजट, जनरेटर धडाम

Shri Ramjanki Times

पुरवा उन्नाव। मोतियाबिंद के 35 मरीजो का हुआ आपरेशन। राष्टीय अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सीएचसी में 35 लोगों का मोतियाबिंद का परीक्षण होंने के बाद नेत्र चिकित्सक डां राहुल बिहारी व नेत्र सहायक अनिल कुमार द्वारा आंखो का आपरेशन किया गया। 



                सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रत्येक मंगलवार को आंखों के आपरेशन का कार्य किया जाता है। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डां दिनेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को सीएचसी मे आंखो के आपरेशन किते जाते है। सुबह से ही बिजली न आने पर 10 से 12 बजे तक आपरेशन कक्ष में लगे एंवर्टर से  आंखों के आपरेशन किये गये।


 


बिजली न आने की वजह से एन्वर्टर भी धडाम हो गया। बिजली दोपहर  1:15 बजे बिजली आई तो आपरेशन का कार्य शुरु हुए। 

वहीं सीएचसी प्रभारी डां दिनेश कुमार ने बताया कि जनरेटर का बजट एक वर्ष से नही मिल रहा हैं। इसी वजह से जनरेटर का संचालन नही हो पा रहा हैं। साथ ही बिजली की कटौती होने की वजह से दिक्कते आती हैं। जेई अशोक पाल ने बताया कि मुख्य लाइन में बिल्लेश्वर मंदिर के पास ऐंसुलेटर पंचर हो गया था। 11 बजे से 12:45 बजे तक रोस्टिंग रहीं है। फिर करीब 1 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं