Breaking News

महिला ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

श्री रामजानकी टाइम्स

पुरवा-(उन्नाव) शादी होने के बाद से ससुरालियों द्वारा दहेज व पैसे न दे पाने पर मामला पहुंचा कोतवाली पुलिस के पास। 
    नगर के मोहल्ला शीतलगंज निवासी ज्योति पुत्री राजेश ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 22 फरवरी को उसका विवाह सुशील कुमार पुत्र छेदीलाल निवासी ग्राम ऊँचगांव किला कोतवाली पुरवा के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुरालीजन पचास हजार रुपए व बाईक की मांग कर प्रताड़ित कर रहे थे। जून माह मे पति राजेश अपने घर वालों के साथ मिलकर मारापीटा और घर से भगा दिया। जिसके बाद कोतवाली मे तहरीर दी गई। जिसपर पति ने माफी मांगी और अपने साथ दिल्ली लिवा ले गए। अगस्त माह मे पति राजेश अपने घर लाया जहां सास तारावती, ससुर छेदीलाल, देवर सर्वेश, ननद नीरु, ने दहेज की मांग फिर से की।जब मामले का समझौता होने की बात कही तो उक्त सभी ने मारपीट कर घर से भगा दिया। जहां कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति समेत पांच ससुरालियों पर डीपी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

कोई टिप्पणी नहीं