#Unnao_News : पुरवा में बारावफात पर निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी
जुलूस में सबसे आगे रहे उलेमा, कहा-सहाबा से मोहब्बत करना ईमान का हिस्सा
Shri Ramjanki Times Anuj Shukla
जुलूस से पहले मदरसा बागे मदीना में परचम कुशाई हुई। इसमे मदरसे के प्रधानाचार्य कारी मेहंदी हसन ने तकरीर खिताब की। उन्होंने कहा कि अल्लाह के नबी व सहाबा से मोहब्बत करना ईमान का हिस्सा है। परचम कुशाई के दौरान कमेटी की ओर से तराना पढ़ा गया। इसके बाद सुबह 8:40 बजे मदरसा बागे मदीना से नगर पंचायत पुरवा अध्यक्षा ने हरी झंडी दिखाकर जुलूस-ए-मोहम्मदी की शुरुवात की और जुलूस में शामिल भी हुई। सबसे आगे उलेमा शामिल हुए और रिसाअत की आवाज बुलंद कर रहे थे। नबी की आमद मरहबा व आका की आमद मरहबा पर लोग झूम रहे थे।
➤ पुरवा प्रशासन ने शांति पूर्वक निकलवाया जुलूस
मदरसा बागे मदीना से शुरू हुआ जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से होता हुआ निभारे पहुंचा। जुलूस बस स्टॉप, पुराना बस स्टॉप, बेगमगंज, जिंदवाबाड़ी, वजीरगंज, राजा बाजार, दलीगढ़ी, टेढ़ीहटिया, कस्टोलव मोड़, शीतलगंज, मिर्री चौराहा, पीराशाह होते हुए खानजादा स्थित निभारे पर मुकम्मल हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने निर्धारित समय पर ही जुलूस सुबह 8:40 बजे निकाला गया और तय समय पर ही जुलूस मुकम्मल हुआ शाम 5:00 बजे। कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों समेत पुरवा प्रशासन ने जुलूस को व्यवस्थित करने में अहम भूमिका निभाई।
➤ हिन्दू मुस्लिम एकता की पेश की मिसाल
जुलूस की अगुवाई हाफिज फैयाज खान ने की। जुलूस के रास्तों में भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही। जुलूस में भाजपा ब्लाक प्रमुख सतीश चौधरी, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि योगेंद्र नाथ द्विवेदी, चेयरमैन पति राजू गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव, विजय बहेलिया, अजय प्रताप सिंह, कपिल त्रिपाठी, राजू धानुक, पूर्व विधायक उदयराज यादव, प्रखर वर्मा, रंजीत लोधी, राहुल राजपूत, मनीष गुप्ता, अतुल शुक्ला, आज़ाद सुजीत धानुक, विवेक साहू सहित आदि हिन्दू समाज के लोगो ने शामिल होकर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल भी पेश की।
➤ जगह-जगह जुलूस का हुआ स्वागत
कस्बे के मार्गो पर जगह-जगह जुलूस का स्वागत माल्यार्पण और अंग वस्त्र भेंट कर किया गया। जुलूस के स्वागत के साथ ही सबीलें लगा कर खाद्य सामग्री बांटी गई। कमेटियों की ओर से जुलूस में शामिल अकीदतमंदों पर फूल की वर्षा भी की गई। मदरसा बागे मदीना और मोहर्रम कमेटी की ओर से मदरसा बागे मदीना से जुलूस-ए-मोहम्मदी अध्यक्ष हाजी असलम खरादी और प्रबंधक हाफिज फैयाज खान की देख-रेख में निकाला गया।
जुलूस में मुख्य रूप से हाफिज वारिस, हाफिज ताज मोहम्मद, कारी शरीफुद्दीन, हाफिज वकार, मौलाना इस्लामुद्दीन, रियाजुल हसन, मोहसिन खान, अंसार अहमद, महताब खान, मुसर्रत अली, अदीब हसन, सहित हजारों के तादाद में लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं