#Unnao_News : अज्ञात कारणों के चलते कृष्णा फार्मा व लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में लगी आग

लगभग 60 लाख का सामान जल कर हुआ राख ।
Shri Ramjanki Times Anuj Shukla
उन्नाव, असोहा। असोहा कस्बे में कृष्णा फार्मा व लक्ष्मी मेडिकल स्टोर कृष्णानंद अवस्थी द्वारा संचालित है । कल रात लगभग सवा नव बजे मेडिकल संचालक अंशु अवस्थी मेडिकल स्टोर व कृष्णा फार्मा बन्द कर के घर पाठकपुर चले गए ,सुबह लगभग साढ़े तीन बजे असोहा स्थित मेडिकल स्टोर के बगल मे रहने वाले संदीप पाल व गोलू यादव ने फोन करके उनको सूचना दी की दुकान से धुंआ उठ रहा है , कृष्णा नंद व उनके लड़के दीपक, अंशु आदि तुरन्त आए तो देखा दोनों दुकानों से धुंआ उठ रहा है,
जैसे तैसे पड़ोसियों की मदद से दुकान के शटर तोड़े गए,आग इतनी भयंकर थी की दुकान के भीतर किसी की जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी पुलिस को सूचना देते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई तब तक सब जल कर राख हो गया था।
संचालक कृष्णानंद ने स्थानीय थाने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कृष्णा फार्मा के गोदाम में डिस्ट्रिब्यूट के लिए रखी लगभग पंद्रह लाख की दवा व लछमी मेडिकल स्टोर के 40 लाख की दवा जलकर राख हो गई ।
कोई टिप्पणी नहीं