Breaking News

भगवान तो बस भाव के भूंखे होते है उन की आराधना जिस रूप में करोगे उसी रूप में पाओगे

Shri Ramjanki Times

Asoha Unnao. ईश्वर की आराधना ,भजन ,पूजन करने से मनुष्य का इह लोक व परलोक दोनों बनते है उक्त बात कही नैमिष से आई कथा वाचक करनिका शुक्ला ने।



 क्षेत्र के  अजयपुर स्थित कुटीबीर बाबा मे चल रहे सातवे नव दिवसीय हनुमत रूद्र महायज्ञ के पांचवे दिन नैमिष धाम से पधारी कथा वाचक क्रनिका शुक्ल ने भक्तो को संबोधित करते हुए मानस तथा भागवत कथा के कई प्रसंग सुनाए  । उन्होंने अपने उद्बोधन में भक्तो को बताया कि भगवान तो बस भाव के भूंखे होते है उन की आराधना जिस रूप में करोगे उसी रूप में पाओगे ,प्रभु तो इतने प्रेम के भुंखे है कि प्रेम मे सबरी के झूंठे बेर खाए। जितनी  चाह आप सभी अन्य वस्तुवो से करते हो उतनी लगन यदि प्रभु मे लगा दो तो यह जीवन आप सभी जा धन्य हो जाएगा । उन्होंने कहा कि मानव जीवन आप सभी को बड़े पुण्य से मिला है इसे व्यर्थ मत गवाइए ।  रामकथा के दौरान मोहान विषयक ब्रजेश रावत ने पहुंच कर व्यास पीठ का आशीर्वाद लिया । अपने संबोधन मे उन्होने कहा कि रामचरित मानस हम सभी को यह संदेश देती  की व्यक्ति का मानव जीवन कैसा होना चाहिए ,हम सभी को उसी का अनुकरण करना चाहिए । वहीं आयोजक भाजपा नेता संजय शुक्ल ने क्षेत्र के लगभग एक सैकड़ा  सेवा निवृत्त अध्यापकों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह दे के सम्मानित किया । इस दौरान राम संकर पांडे , कृपा शंकर बाजपेई ,पुत्तन शुक्ल , दीपू बाजपेई , गुड्डू महराज,डॉ०पुतन,ओम प्रकाश त्रिवेदी,अशोक बाजपेई,दिनेश पाण्डे , रितेश अवस्थी , शिवम् तिवारी , प्रवीण शुक्ल ,  रज्जन मिश्र सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी  उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं