डलमऊ कोतवाली पुलिस पैसो के चक्कर में कुछ भी कर सकती है
Shri Ramjanki Times
डलमऊ (रायबरेली)। एक विधवा महिला के घर पर सरहंगई के बल पर तोड़फोड़ की गई, घर में घुसने का प्रयास किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ लेकिन डलमऊ पुलिस ने विधवा महिला के ही खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। दरअसल मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा गांव का है। जहां गायत्री देवी एक विधवा महिला है।
गायत्री देवी के घर पर 15 अक्टूबर को समय लगभग 10:00 बजे सपना पत्नी अशोक, गायत्री पत्नी अज्ञात, अशोक कुमार पुत्र दीनदयाल, विपिन पुत्र शीतल दीन निवासी ग्राम चंदी का पुरवा थाना डलमऊ द्वारा दुकान का ताला तोड़कर घर में घुसने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर प्रार्थी ने 112 नंबर डायल करके पुलिस को बुला लिया और आपबीती बताई। सरहंगई के बल पर विपक्षियों ने दुकान में रखे काउंटर को क्षतिग्रस्त कर दिया एवं उसमें रखे 12 सौ रुपए उठा ले गए।
विधवा महिला ने मामला डलमऊ कोतवाली प्रभारी को बताया लेकिन कोतवाली प्रभारी ने गाली देकर विधवा महिला को ही भगा दिया। विधवा महिला पर दबाव बनाने लगे कि सुलह समझौता कर लो नहीं तो 145 करा देंगे वही विधवा महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि थाने पर एक दलाल के माध्यम से विपक्षियों ने सेटिंग सेटिंग करके विधवा महिला और उनके पुत्र पर ही मुकदमा लिखवा दिया है। विधवा महिला ने कहा कि अगर हमें न्याय नहीं मिलता है तो हम मुख्यमंत्री आवास के सामने जाकर अपनी समस्या बताएंगे।
अंश प्रताप सिंह खीरो रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं