Breaking News

तीन अलग-अलग घटनाओं में एक महिला दो पुरुषों की हुई मौत

Shri Ramjanki Times

गुरबक्शगंज रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग घटनाओं में तीन की हुई मौत। पहली घटना शोभा लाल पुत्र मैकू पासी, उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम मैदा खेड़ा थाना गुरबक्शगंज ने अपने गांव के किनारे बाग में अंगोछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। वही दूसरी घटना  हीरालाल पुत्र छोटेलाल शिल्पकार उम्र करीब 46 वर्ष, निवासी नवी बस्ती मुंशीगंज थाना भदोखर का शव आधारशिला कॉलेज के पास तखत पर मृत अवस्था में पाया गया।




क्षेत्राधिकारी लालगंज और थानाध्यक्ष गुरबख्शगंज द्वारा फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है । मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट नही है। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। वही तीसरी घटना बच्चूलाल पुत्र रामौतार पासी ने अपनी पत्नी बिंदेश्वर देवी उम्र करीब 45 वर्ष की मारपीट कर घायल कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई है, प्राप्त सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा थानाध्यक्ष गुरबख्शगंज और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर प्रयास किया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है, मौके पर कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।........ ............................खीरो  रिपोर्टर अंश प्रताप सिंह

कोई टिप्पणी नहीं