रायबरेली भाजपा के जिला प्रशिक्षण मे पहुँचें नोएडा विधायक पंकज सिंह
श्री रामजानकी टाइम्स/ अंश सिंह की रिपोर्ट
रायबरेली. भारतीय जनता युवा मोर्चा रायबरेली के ज़िला प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र में युवा ह्रदय सम्राट प्रदेश प्रभारी युवा मोर्चा /नोएडा विधायक पंकज सिंह का आगमन रायबरेली में हुआ.
अपने कार्यकर्ताओं भाइयों के साथ शिवगढ़ रोड पर स्वागत एवं अभिन्दन किया उसके उपरांत तृतीय सत्र में प्रशिक्षण वर्ग के मुख्य वक्ता व अतिथि पशुपति शंकर बाजपेयी के साथ अध्यक्षता की समापन सत्र में राज्यमंत्री वीरेंद्र कुमार तिवारी मुख्य वक्ता एवं ज़िलाअध्यक्ष भाजपा रामदेव पाल ने अध्यक्षता की कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजपा पूर्व एम एल सी राजा राकेश प्रताप सिंह , पूर्व विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ,सलोन विधायक अशोक कोरी ,प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा शिवेंद्र शाही,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विश्व प्रताप सिंह ,ब्लॉक प्रमुख शिवगढ़ कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह युवा मोर्चा ज़िलाअध्यक्ष निखिल पाण्डेय , जी बी सिंह होरीलाल विष्णुपद सिंह एवं युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी गण उपस्थिति रहे ॥

कोई टिप्पणी नहीं