नगर के मोहल्ला बेगमगंज में संपन्न हुई एक दिवसीय श्री रामलीला
श्री रामजानकी टाइम्स/प्रदीप सिंह
पुरवा उन्नाव! पुरवा उन्नाव 38 वर्षों से अनवरत होती चली आ रही है श्री राम रामलीला नन्हें नन्हें बेहतर कलाकारों के द्वारा किया जाता है मंचन नगर के मोहल्ला बेगमगंज में 38 वर्षों से अनवरत होती चली आ रही श्री राम रामलीला के प्रथम दिवस में गणेश पूजन से लेकर सीता हरण तक की लीला दिखाई गई.
जिसमें कार्यक्रम में पहुंची नगर अध्यक्ष रेनू गुप्ता ने पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लक्ष्मण माता सीता जी की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसी क्रम में भाजपा नेता चेयरमैन प्रत्यासी सतीश कुशवाहा ने आरती की ओर इन सभी ने भगवान राम के चरित्र पर प्रकाश डाला इन्हें श्री राम रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने भगवान श्री राम की पट्टिका डालकर रामचरितमानस पुस्तिका भेंट कर सम्मानित किया तो वही पत्रकारों में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महामंत्री राजेश चौधरी,अनुज गौतम,सुजीत धानुक,आदि ने आरती की कार्यक्रम में लक्ष्मण सूपनखा के बीच सुंदर संवाद हुआ जिसको देख रहे भक्तगण भाव विभोर हो गए लीला का मंचन रात भर होता रहा कार्यक्रम का सफल संचालन रामलीला अध्यक्ष आयोजक मनीष गुप्ता पत्रकार ने किया इस मौके पर समिति के पदाधिकारी संरक्षक रामकुमार गुप्ता,महामंत्री विवेक साहू,उपाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता,कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, प्रचार मंत्री सचिन यादव,अंशु अनुराग साहू,राज गुप्ता,अशोक, सोनू रंगीला,बबली लोधी, शिवकुमार उर्फ लाला,गुड्डू लोधी, आदि लोग उपस्थित रहे!

कोई टिप्पणी नहीं