सुरेन्द्र सिंह मर्यादा पुरूष है - मोनू भदौरिया
पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह पर दर्ज हूए मुकदमे की करणी सेना ने एक स्वर मे निंदा की, राजनीति में आया भूचाल
Shri Ramjanki Times
रायबरेली - सरेनी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह पर कोर्ट के आदेश पर सरेनी थाने मे दर्ज हुए गैंगरेप को लेकर रायबरेली की राजनीति में भूचाल आ गया है जिसमें श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भी पूर्व विधायक के समर्थन में उतर आई है करणी सेना के पदाधिकारियों व करणी सैनिकों ने दर्ज हुए मुकदमे की एक स्वर मे कडी निंदा की है करणी सेना के जिलाध्यक्ष मोनू भदौरिया ने कहा कि विधायक जी मर्यादा पुरूष है जिनके चरित्र पर कोई दाग नहीं है करणी सेना यह बर्दास्त नहीं करेगी जल्द ही आगे की रणनीति बनाकर जरूरत पडेगी तो आन्दोलन किया जाएगा वहीं करणी सेना के रायबरेली संरक्षक रमेश सिंह ने कहा कि सुरेन्द्र बहादुर सिंह के बेदाग चरित्र के कूटरचित साचिश की मै निंदा करता हूं तथा क्षेत्र के प्रबुद्ध जनमानस से अपील किया कि इन कुरीतियों से बचाने में मेरा सहयोग करे ।
करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि विधायक जी स्पष्ट शब्दों का प्रयोग जरूर करते हैं लेकिन उनके चरित्र पर कोई दाग नहीं है यह एक षड्यंत्र है जो निंदनीय है वहीं करणी सेना रायबरेली के युवा जिलाध्यक्ष पिंकू सिंह ने कहा कि पूरे जनपद के करणी सैनिक आन्दोलन के लिए तैयार है लडाई सडक से संसद तक लडी जाएगी ।
बताते चले कि करणी सेना के कूदने के बाद जिले में चर्चा का विषय बन गया है कि करणी सेना हमेशा उग्र आंदोलन के लिए जानी जाती है वहीं सूत्र यह भी बता रहे है कि पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर करणी सेना का प्रदेश नेतृत्व लगातार नजर बनाए हुए हैं
अंश प्रताप सिंह खीरो रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं