Breaking News

राजकीय इंटर कॉलेज ने 50 क्षय रोगियों को लिया गोद

पोषाहार प्रदान करने के साथ ही भावनात्मक सहयोग का किया वादा 

Shri Ramjanki Times

रायबरेली, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत राजकीय इंटर कॉलेज(जीआईसी) में बृहस्पतिवार को जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा  की उपस्थिति में प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार ने निक्षय मित्र बनकर 50 क्षय रोगियों को गोद लिया| उन्होंने क्षय रोगियों कोपोषाहार किट भी सौंपी |




इस मौके पर जिला क्षयरोग अधिकारी ने बताया कि क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषाहार किट प्रदान करने के साथ ही भावनात्मक सहयोग भी प्रदान किया जा  रहा है | पोषाहार किट में प्रोटीनयुक्त आहार जैसे - मूंगफली, दलिया, चना  औरगुड़ शामिलहै | इसके साथ ही सही पोषण के लिए इलाज के दौरान निक्षय पोषण योजना के तहत सरकार की तरफ से प्रति माह 500 रुपये की धनराशि सीधे खाते में भेजी जाती है | 



जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि लगातार दो हफ्ते तक खांसी आना, शाम के समय बुखार रहना, बलगम में खून आना, वजन का न बढ़ना यह टीबी के संभावित लक्षण हैं | यदि इनमें से कोई भी लक्षण प्रकट हों तो निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं | स्वास्थ्य केंद्रों पर क्षय रोग की जांच और इलाज निशुल्क उपलब्ध है | उन्होंने कहा कि टीबी की दवा का सेवन चिकित्सक की सलाह पर नियमित करना चाहिये | बीच में दवा नहीं छोड़नी चाहिए|



इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि साल 2025 तक देश को क्षय मुक्त करने के प्रधानमंत्री के संकल्प को सभी के सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है | इसी क्रम में हमने यह पहल की है |  हमने जिन क्षय रोगियों को गोद लिया है | इलाज के दौरान आवश्यकतानुसार मरीजों के घर पहुंच कर हाल चाल लेते रहेंगे |



इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि यह प्रयास रहेगा कि जिले के और भी विद्यालय आगे आयें और क्षय रोगियों को गोद लेकर प्रधानमंत्री का क्षय मुक्त भारत का सपना साकार करने में सहयोग प्रदान करें।


इस मौके पर सीएचसी अमावा के अधीक्षक प्रतिनिधि आनंद शंकर, एनटीईपी के जिला प्रोग्राम समन्वयक  अभय मिश्रा, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा शंकर मिश्र , समन्वयक अतुल कुमार, टीबीएचबी विक्रांत गुप्ता, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक  के.के. श्रीवास्तव एवं सुनील कुमार बाजपेई, उप प्रधानाचार्य डॉ महेंद्र सिंह, आदित्य मोहन सोनी,विकास कुमार साहू, डॉ हरिओम त्रिपाठी,शिव हर्ष, दिव्य प्रकाश श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश, विश्वनाथ प्रसाद रावत,राजाराम वर्मा,धर्मेंद्र शुक्ला, अवधेश वर्मा, निर्भय सिंह,अरविंद कुमार,आशीष त्रिपाठी,दीप्ति वर्मा,गीता गुप्ता,गीता वाजपेई,रेनू भारती,केवलपति,राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे | 

                                                    खीरो रायबरेली से अंश प्रताप सिंह की खास रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं