Breaking News

दुष्कर्म पीडिता से मिले दर्जा प्राप्त मंत्री, पीडिता के स्वास्थ्य को लेकर दिखे नाराज

Shri Ramjanki Times

मौरावां उन्नावबाल राज्य आयोग के सदस्य दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्याम त्रिपाठी आज दुष्कर्म से गर्भवती हुई पीडिता व परिजनों से मिल उनके बयान दर्ज किये ,उनके पहुचने से पहले कई थानो का पुलिस फोर्स व प्रोबेशन कार्यालय के अधिकारी  गांव मे डटे रहे,दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने बाद मे बताया की मामले मे लापरवाही हुई पीडिता द्वारा बताए गये नामो पर पूछताछ हुई,पीडिता के स्वास्थ्य को लेकर काफी नाराज दिखे मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग से दूरभाष पर वार्ता कर समुचित इलाज उपलब्ध कराने को कहा,


बताते चले की मौरावां थानाक्षेत्र के गांव लादखेडा़ मजरे अहेसा के सुनील कुमार पुत्र चन्दन लाल कुरील ने पुलिस को बताया था की दिनांक 13-2-2022 की शाम करीब 7.30 बजे हमारी पुत्री कंचन,काल्पनिक नाम,उर्म करीब 11वर्ष गांव मे ही दीपक की दुकान पर चीनी लेने गई थी,जहां रास्ते से ही 3अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पे जबरन म़ुह दबाकर बैठा लिया,गांव से थोडी़ दूर कब्रिस्तान मे ले जाकर तीनो ने मिलकर जबरन दुष्कर्म किया है,जब हमारी पुत्री किसी प्रकार घर पर आई और बताया तो पुत्री को लेकर सूचना देने गया ,पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए बालिका का चिकित्सकीय परीक्षण कराया तो उससे एक बात और निकलकर आयी जो रोंगटे खडे़ कर देने वाली थी ,


चिकित्सकीय परीक्षण मे ढेड महीने की गर्भवती होने का जो तथ्य निकलकर आया उससे सभी के होस फाख्ता हो गये ,फिलहाल पुलिस और कानून अपनी अपनी कार्यवाही मे लगा रहा,उधर पीडिता और उसके परिजन दोषियों पर कार्यवाही की मांग करते रहे ,जबकि इस मामले मे पुलिस ने तीन लोगो को पहले ही जेल भेज चुकी है,परन्तु परिजनों और पीडिता का कहना है अभी तीनो मुख्य आरोपी पुलिस की कार्यवाही से बाहर है,आज इसी मामले मे बाल संरक्षण आयोग के सदस्य दर्जा प्राप्त मंत्री श्याम त्रिपाठी ने पीडिता व परिजनों से मिल उनके ब्यान लिए, और कहा अपराधी चाहे जितना ताकतवर हो वह बच नही सकता,


परिजनों ने यह भी बताया की आरोपियों से लगातार धमकियां मिल रही जिसके सम्बंध मे दर्जा मंत्री ने उनकी सुरक्षा के लिए सीओ पुरवा विक्रमाजीत सिंह से कहा,इस मौके पर थानाध्यक्ष मौरावां अमरनाथ यादव,बिहार थानाध्यक्ष सुधीर सिंह, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष प्रिती सिंह, कल्पना श्रीवास्तव, के साथ दोनो थानो का पुलिस बल गांव मे मौजूद रहा।वहीं पत्रकारों के जबाब मे मंत्री ने बताया अपराधी चाहे जितने ऊची पकड़ वाला हो योगी सरकार मे बच नही सकता,फिलहाल गांव मे सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात कर दी गयी,




कोई टिप्पणी नहीं