Breaking News

ग्रामसमाज की जमीन पर समाधि के नाम पर अवैध कब्जा

Shri Ramjanki Times

Maurawan Unnao . विकास खण्ड हिलौली के ग्राम पंचायत बछौरा के पंचायत भवन में किसने कहने से बनायी गई थी समाधि, जिसका आज खुली बैठक में पर्दाफाश करते हुए समाधि को हटाने का रास्ता साफ हो गया है।

    बताते चले की ग्राम पंचायत बछौरा में लगभग दो वर्ष पूर्व विधायक के मीडिया प्रभारी बृजेश शुक्ला द्वारा ग्राम सभा की भूमि खाली कराई गई थी। उक्त भूमि पर पूर्व में बनी कुछ समाधियां थी, पेड़ व कुछ लोगो का अवैध कब्जा था, इसी भूमि पर चंद्रपाल लोधी द्वारा पिपरमिंट की टंकी चलाई जाती थी एवम चंद्रपाल लोधी के माता पिता की लगभग 08 वर्षो से कच्ची समाधि बनी हुई थी।




विधायक अनिल सिंह के प्रयासों से इसी खाली कराई गई भूमि पर ग्रामहित में पंचायत घर एवम आगनवाड़ी केंद्र स्वीकृत कराया गया था। जो आज बनाकर संचालित है।

चंद्रपाल लोधी ने भी अपना सहयोग प्रदान किया था। पर कहने के मुताबिक अपने माता पिता की कच्ची समाधि नही हटाई थी। उस समय तत्कालीन प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र लोधी एवम बृजेश शुक्ला के बीच में पड़ने के बाद समाधि अलग बनावा देनें की बात कही थी। इसकी कार्यवाही अभी तक शून्य रही।

बताया जाता है कि ग्राम प्रधान पति मनोज साहू द्वारा उक्त समाधि को गलत मानने के बाद भी चंद्रपाल से 15 अगस्त के बाद पक्की बनवा लेने की बात कही थी। जिसको खुली बैठक में चंद्रपाल लोधी ने खुलासा करते हुए बताया कि मुझसे पक्की समाधि बनवाने में मनोज साहू  ने हामी भरी थी। जिसके बाद मैने रविवार के दिन पंचायत घर की चाभी लेकर भवन सामग्री अंदर लेकर बनवाना प्रारंभ किया। बैठक में उपस्थित मनोज साहू ने माना की बात हुई थी, पर कितनी बात हुई इस बात की पुष्टि नहीं कर सकें।

ग्रामीणों ने बताया कि यह बात तो सुनने में आई है की चक्की पर मनोज ने ही कहा ही कहा था कि समाधि बना लो जब एक विशेष समुदाय और ग्रामीणों ने विरोध किया तो मनोज ने पुलिस और पुरवा एसडीएम से शिकायत करते हुए मामले से यूटर्न ले लिया।

इस संबंध में जब ग्रामीणों ने बृजेश शुक्ला से खुली बैठक में बात की तो कहा की आरोप लगाने से नही मामले का हल निकालने से मामला खत्म होता है। आज विधायक अनिल सिंह की देन है जो की बछौरा में पंचायत घर, दो आगनवाड़ी केंद्र बनकर तैयार है, पानी की टंकी स्वीकृत है। कई प्रमुख रोड बनकर तैयार है। आपसे लोगो से निवेदन है की जो लोग ग्राम पंचायात की भूमि पर काबिज है, ऐसी भूमि ग्रामहित में स्वत: छोड़ दें ताकि विकास कार्य कराया जा सके। खुली बैठक में यह ग्रामीणों की राय पर यह निर्णय हुआ की चंद्रपाल स्वयं समाधि हटाएंगे और अपने ही खेत में बनाएंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से ग्राम विकास अधिकारी धीरेंद्र यादव, प्रधान पति मनोज साहू, प्रधान प्रतिनिधि बबलू मिश्रा, विधायक के मीडिया प्रभारी बृजेश शुक्ला, विशाल चौधरी, कुन्नू मिश्रा, दयाशंकर चौधरी, अभिनव अवस्थी, अमरदीप आदि लोग रहें।

कोई टिप्पणी नहीं