Breaking News

अधिकार सेना के राष्ट्रीय संयोजक अमिताभ ठाकुर पहुंचे उन्नाव, गौवंशियों की दुर्दशा पर जताई चिंता

Shri Ramjanki Times

उन्नाव। बुधवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी व अधिकार सेना के राष्ट्रीय संयोजक अमिताभ ठाकुर व उनकी पत्नी समाज सेविका व हाईकोर्ट की वकील नूतन ठाकुर का आगमन रॉयल गैलेक्सी होटल गदन खेड़ा बाईपास में हुआ। जिसमें अधिकार सेना की जिला कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष सुधीर सिंह सेंगर जिला महासचिव यदवीर यादव जिला सचिव कमल सिंह जिला कोषाध्यक्ष प्रशांत वर्मा जिला प्रवक्ता संजीव मिश्रा कार्यकारी सदस्य उमेश गौरव मनीष द्विवेदी धर्मेंद्र सोनकर लवकुश सिंह देवेंद्र कुमार को बनाया गया। अमिताभ ठाकुर ने गदन खेड़ा बाईपास पर बनी गौशाला की व्यवस्थाओं को भी देखा। 



वहां की अव्यवस्था देखकर उन्होने चिंता जताई। एक गाय मरणासन्न अवस्था में भी पड़ी हुई थी गौशाला के कर्मचारियों के द्वारा डॉक्टर साहब का नंबर लिया गया और फिर फोन करके उनको सूचना दी गई। डॉक्टर साहब आए और बताया साहब हमारी कोई गलती नहीं है हम रोज इन की कमियों को नगरपालिका  ईओ को भेजते हैं पर कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। अमिताभ ठाकुर ने कहा यह मुद्दा हम बड़े स्तर पर उठाएंगे गायों की यह दुर्दशा हो रही है इसका सुधार होना अति आवश्यक है। 


अगर इसमें सुधार ना हुआ तो हमारा संगठन इसके लिए धरना प्रदर्शन करने के लिए भी बाध्य होगा। हमारा संगठन भ्रष्टाचार महंगाई और बेरोजगारी पर आवाज उठाएगा और जमीन पर संघर्ष करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं