Breaking News

ओबीसीए ईबीसी और डीएनटी छात्र 1 सितंबर से करें छात्रवृत्ति आवेदन

Shri Ramjanki Times/ Pradeep Kumar Singh

उन्नाव। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, ने बताया है कि भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, शास्त्री नगर, नई दिल्ली के द्वारा प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के अन्तर्गत वाई0ई0टी0 2022 का आयोजन निर्धारित टाप क्लास स्कूल सार्वजनिक  (केन्द्रीय/राज्य/स्थानीय निकाय) या सहायता प्राप्त स्कूल या निजी स्कूलों की कक्षा 09 और कक्षा 11 में पढ़ने वाले ओबीसीए ईबीसी और डीएनटी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिये किया जायेगा। 



उन्होंने यह भी बताया है कि केवल वे अभ्यर्थी जिन्होंने शैक्षिक सत्र 2021-22 में 8वीं/10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है, वे परीक्षा में आवेदन करने/उपस्थित होने के पात्र हैं। परीक्षा का आयोजन वाई0ई0टी0 2022 कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में आयोजित कराया जायेगा। उन्होंने बतया है कि अधिक जानकारी के लिये  विजिट कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 


ओ0बी0सी0 एवं अन्य छात्रों को पी0एम0 यंग एचिवर्स स्कॉलरशिप स्कीम के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु वेबसाइपर 01 सितम्बर से 11 सितम्बर 2022 तक पंजीकरण एवं 12 सितम्बर  से 14 सितम्बर  तक संशोधन का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। उपरोक्त तिथियों के अनुसार योजना में पंजीकरण से वंचित छात्र अपना पंजीकरण कर सकते हैं।  


कोई टिप्पणी नहीं