Breaking News

#Unnao_News : नगर पालिका की टैक्स व्यवस्था होगी ऑनलाइन, मोबाइल पर आएगा मैसेज

 


Shri Ramjanki Times

उन्नाव। नगर पालिका गृहकर और जलकर को जल्द ही ऑनलाइन करेगी। स्टेट बैंक ने ऑडिट प्रक्रिया पूरी कर ली है। नगर पालिका क्षेत्र के भवनों की सूची कंप्यूटर में फीड कर ली गई है। टैक्स व्यवस्था ऑनलाइन होने से लोगों को मोबाइल पर संदेश आएगा। करदाता मोबाइल डिजिटल पेमेंट के जरिये घर बैठे कर का भुगतान कर सकेंगे।

गृहकर और जलकर के लिए शहर के लोगों को अब नगर पालिका की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। दो माह में पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी। शहर में 48,578 भवन (आवासीय और व्यवसायिक) हैं और इन सभी का ब्योरा फीड किया गया है। साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को भी डिटेल दी गई है। बैंक ने ऑडिट की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है।
केवल पोर्टल पर फीडिंग का काम ही बचा है। इसके बाद लोग अपनी मर्जी से कभी कहीं से भी मोबाइल के जरिए कर का भुगतान कर सकेंगे। लोगों को अपने गृह व जलकर कर की पूरी जानकारी भी मोबाइल पर मिल सकेगी। ऑनलाइन पोर्टल खोलते ही पूरा ब्योरा देखा जा सकेगा।

➤ 2500 घरों का सर्वे नहीं हो सका

नगर पालिका ने गृहकर और जलकर के लिए 48,578 भवनों का सर्वे कर लिया है लेकिन 2500 से अधिक घरों का सर्वे नहीं हो सका है। इससे अभी इनकी डेटा फीडिंग कंप्यूटर में नहीं हुई है। हालांकि पालिका अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इन भवनों का सर्वे भी पूरा कर लिया जाएगा। कर व्यवस्था को ऑनलाइन करने का काम तेजी से चल रहा है। स्टेट बैंक से ऑडिट हो चुका है। दो माह में व्यवस्था ऑनलाइन हो जाएगी। इससे लोगों को तो राहत होगी ही, विभाग को भी सहूलियत होगी। -

कोई टिप्पणी नहीं