नशे में धुत कार सवार इंस्पेक्टर ने मजदूर युवकों को बेरहमी से रौंदा, एक की मौके पर मौत
Shri Ramjanki Times
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से दुखद पूर्ण दुर्घटना सामने आई है। जहां नशे में धुत कार सवार इंस्पेक्टर ने दो मजदूर युवकों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वही दूसरा युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर द्वारा उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर को हिरासत में लेते हुए मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
बता दें कि हादसा फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 का है। जहां देर शाम हाईवे पर बने कारखाने में 2 मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान हाईवे से आ रही तेज रफतार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा रहे ट्रक मिस्त्री शाहिल व उसके एक साथी उसकी चपेट में आ गए। शाहिल की मौके पर ही मौत हो गई और जफर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक शाहिल की मां का कहना है कि इंस्पेक्टर ने उनके बेकसूर बेटे की जान ली है। आरोपी पर कत्ल का मुकदमा चलना चाहिए और उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। वहीं इस मामले पर सीओ सिटी दिनेश मिश्रा ने बताया की दुर्घटना में शाहिल नाम के युवक की मौत हुई है। कार सब इंस्पेक्टर रवि गौतम कार चला रहे थे। उनका मेडिकल करवा लिया गया है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर बकेवर थाने में तैनात है। कारखाने की तरफ चली गई, जहा कार चालक ने 2 मजदूरों को टक्कर मार दी। जिससे 1 युवक की मौके पर मौत हो गई और 1 गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं