Breaking News

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न

Shri Ramjanki Times

हरदोई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास खंड ब्लाक सभागार बिलग्राम में लैंगिक समानता एवं महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनायें विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी आल मो काजमी की उपस्थि व नायब तहसीलदार बिलग्राम सुश्री ज्योती वर्मा की अध्यक्षता मे  किया गया। जिसमे लीगल एड क्लीनिक प्रदीप कुमार व आशीष तिवारी व प्रेमचन्द  के द्वारा बताया गया । 


लिंग के आधार पर  महिला व परूष के मध्य भेदभाव करना या हेय दृष्टि से देखना  लैंगिक असमानता कहलाती हैं लैंगिक समानता मे महिलों व पुरुषो , लडको और लडकियों को समान अधिकार, संसाधन के अवशर , शिक्षा स्वास्य  सुरक्षा उपलब्ध कराना  सम्मिलित  है वैशविक स्तर  पर लैंगिक समानता प्राप्त करने के लिए महिलाओं व लडकियों के खिलाफ हानिकारक कुप्रथाओं को समाप्त करने की आवशकता है  जिसमे यौन तसकरी नारी हत्या युध्य के समय यौन हिंसा लिंग मजदूरी अन्तर और अन्य उतपीडन शामिल हैं।  सरकार द्वारा भी महिलाओं के लिए विभिन  कल्याणकारी योजनांये चलायी जा रही है। 


लीगल एड क्लीनिक प्रदीप कुमार द्वारा आगामी होने वाली 13 अगस्त को होने  वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में जानकारी दी। शिविर मे पीएलवी मित्र कुमार गुप्ता, उमेश दोहरे,आनंद कुमार वीरेन्द कुमार, सोनपाल सिहं व क्षेत्रीय ग्रामवासी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं