साल्वर गिरोह के तार काकादेव की कोचिंग मंडी से, राडार पर पुलिसकर्मी
Shri Ramjanki Times
कानपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं में साल्वरों के सक्रिय होने के मामले और इनपर पुलिस की मेहरबानी के मामले सामने आने के बाद शुरुआती पड़ताल में साल्वर गिरोह के तार काकादेव की कोचिंग मंडी से जुड़ते नजर आ रहे हैं। पड़ताल में सामने आया है कि साल्वर गिरोह का पूरा नेटवर्क कोचिंग मंडी से ही संचलित होता है। असल में कोचिंग मंडी का तंत्र केवल और केवल साल्वर के पकड़े जाने के बाद पुलिस से निपटने के लिए है। अब तक जो भी मामले पकड़ में आए हैं, उसमें 90 फीसद प्रकरण बिहार और बिहार से जुड़े उत्तरप्रदेश के जनपदों से संबंधित हैं। अभ्यर्थी और साल्वरों का इंतजाम वहीं से होता है। इस सूचना के बाद उच्चाधिकारियों ने कोचिंग मंडी पर फोकस करना शुरु कर दिया है।
नगर में इस समय दो दर्जन के करीब परीक्षा केंद्र हैं, जहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की लिखित परीक्षा होती है। अनजिप टेक्नोलाजी में नकल करते पकड़े गए साल्वर को पकड़कर छोड़े जाने की घटना के बाद साल्वर गिरोह और पुलिस का बड़ा गठजोड़ सामने आया है। बताया जा रहा है कि साल्वरों का पूरा नेटवर्क काकादेव कोचिंग मंडी से संचालित होता है। हाल यह है कि काकादेव स्थित परीक्षा केंद्रों को बड़े आयोजक परीक्षाओं की जिम्मेदारी नहीं देते हैं। इस खेल में करीब एक दर्जन पुलिस वालों के नाम प्रकाश में आए हैं। जोड़ तोड़ कर इन पुलिसकर्मियों ने अपनी तैनाती उन्हीं क्षेत्रों में कराई है, जहां परीक्षा केंद्र हैं।
अनजिप द्वारा जो सीसीटीवी फुटेज अधिकारियों को दिए गए हैं, उसमें चार पुलिसकर्मी दिखाई पड़ रहे हैं। मगर कार्रवाई सिर्फ अभिषेक सोनकर पर की गई। सवाल यह है कि आखिर अन्य तीनों के खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
कोई टिप्पणी नहीं