अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गांव में भी दिखा अधिक उत्साह
श्री रामजानकी टाइम्स/अनुज शुक्ला
असोहा, उन्नाव। आज 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश में मनाया गया। इस मौके पर अब योग का असर धीरे धीरे गांव में रह रहे लोगो में भी दिखने लगा है।स्वस्थ जीवन के प्रति योग के प्रति लोग काफी अधिक रुचि लेने लगे है ।
आज विश्व योग दिवस के अवसर पर खण्ड- असोहा, ग्रामसभा- सरवन के पंचानन मंदिर के परिसर में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें योगाचार्य - रत्नेश कुमार मिश्र तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिसमे योगाचार्य रत्नेश कुमार मिश्र ने कपाल भाती ,अनुलोम विलोम,कटी संचालन ,वृक्ष उष्ट्रासन इत्यादि आसान कराया जिसमे सभी गणमान्य लोगो ने अपने जीवन में योग को एक जिम्मेदारी के तौर पर महत्व देने का संकल्प लिया
कोई टिप्पणी नहीं