Breaking News

कमीशन बढ़ाए जाने व बकाया कमीशन दिलाए जाने के सम्बन्ध में कोटेदारों ने की शिकायत

Shri Ramjanki Times/Anuj Shukla

Asoha Unnao.:   असोहा ब्लॉक  दर्जनों  प्रवीण शुक्ल , भोंदू , अमित दिक्षित , उमेश साहू , अविनाश तिवारी ,अमित चौरसिया सहित दर्जनों कोटेदारों ने आज तहसील  जा कर  खाद्य एवम् रसद विभाग के इस्पेक्तर  से मिल कर  पिछले आठ महीने के बकाया  कमीशन को दिलाए जाने की शिकायत की ।   


कोटेदारों ने बताया कि पिछले आठ महीने से कमीशन नहीं मिल रहा है जबकि सरकार द्वारा आदेशित सभी कार्य हमलोग करते है , कोरोना काल मै जान जोखिम में डाल कर राशन वितरण करना हो , वैक्सीन ,आयुष्मान कार्ड , मतदाता जागरूकता आदि सभी कार्यों में हम लोग सहयोग करते है । कोटेदार राम प्रसाद , रामचंद्र , रामभरोसे आदि ने बताया कि पिछले आठ महीनों से कमीशन न मिलने के चलते आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है , कोटेदारों ने बताया कि वर्तमान मै नाम मात्र का कमीशन एक कुंतल में मात्र सत्तर रुपए मिलता है जो बहुत ही कम है । पूर्ति नीरीछक अमित यादव ने बताया कि अभी तक हम लोगो से शासन द्वारा कोई मांग नहीं की गई जब तक उपर से आदेश नहीं आएगा तब तक हम कैसे किसी का कमीशन खातो में लगा दे ,जब शासन मांग करेगा तब हम भी यहां से लिखित में भेजेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं