जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा हुआ खत्म, शाहीन अफरीदी ने बनाया रिकॉर्ड
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने 24 साल में अपने पहले पाकिस्तान दौरे का अंत एकमात्र टी20 क्रिकेट मैच में तीन विकेट की जीत के साथ किया। कप्तान आरोन फिंच के 55 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पांच गेंद शेष रहते सात विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज की। बेन मैकडर्मोट (नाबाद 22) ने हारिस राउफ पर चौके के साथ टीम को जीत दिलाई।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने इस मैच में 2 विकेट हासिल करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। 2 विकेट लेने के साथ ही वह 200 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल करने वाले बाएं हाथ के चौथे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं। 21 वर्षीय अफरीदी वसीम अकरम, मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज के साथ 200 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल करने वाले चौथे बाएं हाथ के पाकिस्तानी गेंदबाज के रूप में शामिल हो गए हैं।वर्ष 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रहे ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट की सीरीज 1-0 से जीती थी। लेकिन वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज में उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
कोई टिप्पणी नहीं