Breaking News

होमगार्ड एवं कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की अगुवाई में प्रदेश के 136 कैदी हुए रिहा

रिहा हुए कैदियों के परिवार में खुशी का माहौल

लखनऊ उ0प्र0 के होमगार्ड एवं कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज प्रदेश के 48 कारागारों से कुल 136 बंदियों की रिहाई करवाई। साथ ही उन्होंने इन बंदियों पर न्यायालय द्वारा अधिरोपित अर्थदण्ड के 875769.54 रुपये की धनराशि की व्यवस्था विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से करवायी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जेलों में अर्थदण्ड न चुका पाने के कारण बन्द इन कैदियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए इनके रिहाई के लिए प्रयास किये गये और इसमें प्रदेश के विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मानवीय कार्य मेरे कार्यकाल के दौरान आगे भी होते रहेंगे।



श्री प्रजापति ने बताया कि कारागार में बन्द इन बंदियों की विभिन्न जेलों से समुचित रिहाई कराने के लिए विडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जेल अधीक्षकों को निर्देश दिए गये और इसके बाद अपराह्न 04ः00 बजे न्यायिक प्रक्रिया के तहत समुचित कार्यवाही करते हुए इन बंदियों की रिहाई की प्रक्रिया पूरी की गई। उन्होंने बताया कि सभी बंदियों की रिहाई से उनके परिवार एवं आश्रितों में खुशी का माहौल है और उन्होंने सरकार की इस लोक कल्याणकारी कार्य की सराहना की है।

कारागार मंत्री ने बताया कि गोरखपुर की 06 जेलों से 08, बरेली की 06 जेलों से 13, आगरा के 07 जेलों से 22, अयोध्या के 05 जेलों से 10, मेरठ की 05 जेलों से 17, वाराणसी की 04 जेलों से 20, कानपुर की 08 जेलों से 19, प्रयागराज की 04 जेलों से 18 एवं लखनऊ के 03 जेलों से 09 कैदी रिहा किये गये।

कोई टिप्पणी नहीं