एक बार 'फिर योगी सरकार', मुश्किल में डिप्टी सीएम और दो कैबिनेट मंत्री
Shri Ramjanki Times
लखनऊ, एजंसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की लगभग दो महीने लंबी चली कवायद के बाद अब सारी निगाहें चुनाव नतीजों पर टिक गई हैं। राज्य की 403 सीटों के लिए सात चरणों में हुए चुनाव के परिणाम आज को घोषित किए जाएंगे। यूपी चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है।
शुरुआती रुझान में बीजेपी की सरकार बनाती दिख रही है। चुनाव आयोग के मतगणना संबंधी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की 320 सीटों के शुरुआती रुझान में 200 सीट पर भाजपा और 89 सीट पर सपा के उम्मीदवार आगे होने के अलावा भाजपा की सहयोगी दल अपना दल (एस) 08 एवं निषाद पार्टी 04 सीट पर और सपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) 06 एवं सुभासपा एक 02 पर आगे चल रही है। इसके अलावा कांग्रेस 03 और बसपा 05 सीट पर आगे चल रही है।
वहीं, रुझानों में सीएम योगी गोरखपुर शहर सीट से तो अखिलेश यादव करहल सीट से आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी का साथ छोड़ सपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर विधानसभा सीट पर पीछे चल हैं
कोई टिप्पणी नहीं