UP Election 2022: पीएम मोदी बोले- सपा सरकार आतंकियों को केस वापसी का रिटर्न गिफ्ट देती रही
श्री रामजानकी टाइम्स
उन्नाव। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाजवादी पार्टी को आतंकवादियों का समर्थक बताते हुए को जमकर निशाना साधा। कहा कि एक समय था कि देश में बड़े धमाके होते थे। अहमदाबाद में बम धमाकों में मारे गए लोगों के रक्त से लाल मिट्टी को उठाकर ही उन्होंने संकल्प लिया था कि मेरी सरकार उन आतंकियों को पाताल से खोज कर सजा देगी। यूपी में काशी के संकट मोचन मंदिर में धमाका हुआ, तब सपा की सरकार थी। 2013 में दोबारा सपा सरकार आई तो आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेकर उन्हें रिटर्न गिफ्ट दिया। पीएम मोदी ने रविवार को हरदोई और उन्नाव की जनसभाओं को संबोधित किया।
हरदोई के सीएसएन कालेज व उन्नाव के सिकरी मोड़ पर खचाखच भरे मैदान में आतंकवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एक समय था कि देश में बड़े धमाके होते थे। कभी मुंबई, दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, अगरतला, लुधियाना हिंदुस्तान के हर क्षेत्र में बम धमाके होते थे। कितने लोग अपनी जान गवां देते थे। गुजरात में मुख्यमंत्री था तब अहमदाबाद में भी बम धमाके हुए थे उसे मैं भूल नहीं सकता। आपने देखा है कि दो दिन पहले ही अहमदाबाद बम धमाके के दोषियों को सजा दी गई है। समाजवादी पार्टी पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में 2006 में काशी में धमाका हुआ।
संकट मोचन मंदिर में भी धमाका हुआ। तब सपा की सरकार यूपी में थी। 2013 में सपा की सरकार में आरोपी शमीम अहमद पर से मुकदमा वापस लिया था। ऐसे ही गोरखपुर में आतंकी हमला हुआ। 2013 में सपा ने तारीक नाम के आरोपी पर से केस वापस लिया था। अहमदाबाद बम धमाकों की सच्चाई देश के सामने लाने का कार्य मीडिया करे।
➤ विकास के काम में नहीं दिया साथ : प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच साल पहले माफियावादियों ने यूपी का क्या हाल बना दिया था, व्यापारियों को व्यापार करने में डर लगता था। 2014 से लेकर 2017 के बीच यूपी में इन परिवारवादियों ने एक भी काम में मेरा साथ नहीं दिया। जब 2017 में आपने यहां डबल इंजन की सरकार बनाई।
➤ बिजली नहीं झटका देने को तैयार परिवारवादी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह घोर परिवारवादी आपको बिजली नहीं, बिजली का झटका देने को तैयार हैं। इनके काले कारनामे अंधेरे में चलते थे, अंधेरे का झटका देने को तैयार हैं। ये परिवारवादी कुर्सी के लिए परिवार में ही झगड़ जाते हैं। ये परिवार के नहीं हुए तो समाज के क्या होंगे। परिवारवादी समाज में जातिवाद का जहर घोल रहे हैं। घोर परिवारवादियों की सरकार में माफिया सरकार चलाते थे। वही सबकुछ करते थे। दलित, पिछड़े, वंचित की सुनवाई कैसे होती। रास्ते मे छोडि़ए घरों तक बहन-बेटियों को परेशान करते थे। दंगा, कर्फ्यू, फिरौती से कारोबारियों का जीवन संकट में था।
➤ ये बदले नहीं, बदला लेने को बेताब : प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले वायरल वीडियो का संदर्भ देकर कहा, एक पार्टी का अध्यक्ष कैसे पुलिस को अपमानित कर रहा। उसका वीडियो घर-घर देखा जा रहा। वह सिर्फ यूपी पुलिस के लिए गालियां नहीं, बल्कि अपने दंगाई, माफिया दोस्तों का हौसला बढ़ा रहा था। ये कतई बदले नहीं हैं, बदला लेने को बेताब हैं। सवाल दागा कि आप इन्हें बदला लेने देंगे क्या, इनके मंसूबे ध्वस्त करेंगे क्या। जवाब में जनसमूह ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।
➤ पंजाब में वोट के लिए यूपी वालों का मजाक उड़ाया : प्रधानमंत्री ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के यूपी के भइये वाले बयान पर तंज कसा। कहा कि कुछ दिन पहले इन परिवारवादियों ने पंजाब में वोट पाने को यूपी के लोगों का मखौल उड़ाकर तालियां बजाई। कोई यूपी के लोगों का असम्मान करेगा तो क्या आप चुप रहेंगे, आप इसे सहन करेंगे क्या, इतना अपमान यूपी वालों का किया और वोट मांग रहे, क्योंकि उन्हें यूपी के लोगों की नहीं अपनी चिंता है।
➤ जिस पिता को मंच से धक्का दिया उसी से प्रचार की गुहार : उन्नाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को घेरते हुए कहा, घोर परिवारवादियों के मुख्यमंत्री पद के दावेदार अपनी सीट भी नहीं बचा पा रहे। इसीलिए चुनाव प्रचार को उसी पिता से गुहार लगानी पड़ी कि मेरी सीट बचाइए, जिन्हें पार्टी पर कब्जा करने के लिए मंच पर धक्का देकर अपमानित किया था। जब मुख्यमंत्री पद का दावेदार ही अधर में हो तो हवा किस ओर चल रही, ये पता लगा सकते हैं। कहा, घोर परिवारवादियों पर 'थोथा चना, बाजे घना' की कहावत फिट बैठ रही। ये खूब डींगे हांक रहे हैं, क्योंकि खाली बर्तन ज्यादा बजता है। यूपी कह रहा जो सुरक्षा-सम्मान लाए हैं, उन्हें ही लाएंगे। योगी जी ने इनके डर के अभेद्य किले ध्वस्त कर दिए हैं। जनता को मिलने वाले लाभ में मलाई खाने वाली कटकी कंपनी की दुकानें बंद हुई हैं तो मोदी और योगी पर गुस्सा करेंगे ही। उप्र का पहला वोटर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर कमल का बटन दबाकर विजय ध्वनि सुनाकर कह रहा कि आएंगे तो योगी ही। यूपी में तीसरे चरण के मतदान में रिकार्ड बन रहा है।
यह भी बोले प्रधानमंत्री
⬏ छुट्टा जानवरों की समस्या 10 मार्च को फिर योगी सरकार बनते ही खत्म होगी। ये मोदी बोल रहा, ऐसी व्यवस्था करेंगे कि बेसहारा पशुओं का गोबर बेचकर किसान आय कर सकेंगे। इससे पशु छोडऩे वाले लोग उन्हें बांधने लगेंगे।
⬏ भारत के वैज्ञानिकों की वैक्सीन लेने को दुनिया की कतार लग गई, लेकिन इन परिवारवादी, स्वार्थ व सत्ता के लिए जीने वालों ने उसे भी भाजपा का टीका बता दिया। आज जब यूपी के 28 करोड़ लोग वैक्सीन लगवा चुके तो इन्हें दर्द क्यों।
⬏ डबल इंजन की सरकार ने कोरोना काल में गरीबों के चूल्हे नहीं बुझने दिए। दुनिया आश्चर्यचकित है कि 80 करोड़ लोगों को राशन मिला। सब आनंदित हैं, पर परिवारवादी नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं