Fatehpur News : पकड़ा गया फर्जी SDO
Shri Ramjanki Times
फतेहपुर। बिजली का बिल वसूलते हुए फर्जी एसडीओ को शनिवार शाम कस्बे के लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मिचयों ने उसे पुलिस को सौंपा दिया, जबकि उसके साथी मौके से भाग निकले हैं। पकड़े गए युवक के पास से कई समाचार पत्रों और एसआई का परिचय पत्र भी मिला है।
शादीपुर गैस गोदाम रोड निवासी सरगुल के घर बिजली का बिल वसूलने कुछ लोग पहुंचे। सरगुल ने उसे आठ सौ रुपये दिया। जिसका उसने बिल काटकर दिया। उसने लोगों को खुद को एसडीओ बताया, तो शक के आधार पर उसे मोहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया।
यह देख उसके दो साथी मौके से भाग निकले। सूचना पर आबूनगर उपकेंद्र से कर्मी पहुंचे और उसे उपकेंद्र ले आए। जहां सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची।
पुलिस की पूछताछ में फर्जी एसडीओ ने खुद का परिचय सदर कोतवाली के राधानगर मोहल्ला निवासी संजीव मिश्रा होना बताया। वह प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है। पुलिस ने उसके पास से फर्जी आईकार्ड, कुछ दवाओं के इंजेक्शन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है। अधिशासी अभियंता विद्युत राम सनेही यादव ने बताया कि फर्जी एसडीओ को उपभोक्ताओं से बिल वसूल करने में पकड़ा गया है।
उसे पुलिस के हवाले किया गया है। कोतवाल अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि संजीव मिश्रा का ब्रेन का ऑपरेशन है। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों को तहरीर देने के लिए सूचना दी गई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं