अवैध खनन में चार खंड संचालकों को 20 लाख का जुर्माना
Shri Ramjanki Times
फतेहपुर। अवैध मौरंग खनन के मामले मेें चार खंड संचालकों पर खनिज विभाग ने 20 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। इस संबंध में खंड संचालकों को नोटिस भेजे गए हैं।
अवैध खनन की शिकायत पर 24 जनवरी को खनिज अधिकारी राजेश कुमार ने अढ़ावल कंपोजिट-टू के मौरंग खंडों पर छापा मारा था। अढ़ावल कंपोजिट खंड एक के संचालक आलोक मिश्रा, अढ़ावल खंड ए वन की फर्म अनंता दृष्टि मल्टी वेंचर्स एलएलपी, अढ़ावल खंड पांच की फर्म लाइम लाइट डीलर, खंड दो की फर्म प्रज्ञासन बिजनेस को पांच-पांच लाख का जुर्माना लगाया गया है।
खंड दो में 697 घनमीटर का अवैध खनन पाया गया है। फर्म प्रज्ञासन को नोटिस जारी किया गया है। खनिज अधिकारी ने बताया कि जांच में खंड एक और खंड पांच में जलस्तर से खनन पाया गया। इसके अलावा अढ़ावल खंड एक और खंड दो में कैमरे संचालित नहीं मिले थे। इसके नोटिस भी जारी किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं