संदिग्ध अवस्था में सफाई कर्मी की मौत
लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में एक सद्बक्ताई कर्मी अपने घर के अंदर मरणासन्न हालत में पड़ा मिला। मकान मालिक ने आनन-फानन उसे सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूल रूप से बलरामपुर जिले का रहने वाला बाबूलाल 50 सरोजनीनगर के गौरी में किराए पर कमरा लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई का काम करता था।
मंगलवार सुबह वह अस्पताल में सफाई करने के बाद घर पहुंचा। कुछ देर बाद दोपहर को संदिग्ध हालत में बाबूलाल को घर के अंदर औंधे मुंह पड़ा देख मकान मालिक ने उसे आनन-फानन इलाज के लिए सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत की सही वजह पता चल सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं