यूपी में कल 80 लाख लोगों को मिलेगा मुफ्त गेहूं और चावल, नया रिकॉर्ड बनाएगी योगी सरकार
लखनऊ, एजेंसी। योगी सरकार एक और नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है। कोरोना संकट से जूझ रहे गरीबों और जरूरतमंदों के लिए यूपी सरकार गुरुवार को फ्री राशन बांटेगी। इससे पहले भी केन्द्र और यूपी सरकार ने मिलकर यूपी के जरूरतमंदों को राशन बांट चुकी है। गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत यूपी के 80 लाख लोगों को फ्री राशन मिलेगा। इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी भी की चुकी है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पिछले साल मार्च में फ्री राशन देने की घोषणा की थी। इसके तहत 11 महीने केंद्र सरकार और पांच महीने प्रदेश सरकार ने लोगों को 10 करोड़ कुंतल से अधिक फ्री राशन दिया है। इससे प्रदेश के करीब 15 करोड़ लोगों को हर माह फ्री राशन मिला है। पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद भी करेंगे। इसी दौरान सीएम योगी गरीबों को अयोध्या में अन्नत भी बांटेंगे।
दूसरे प्रदेशों में भी ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ का मिल रहा लाभ
यूपी में सरकार की ओर से प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं, चावल और चना निशुल्क दिया जा रहा है। यह व्यवस्था नवंबर तक जारी रहेगी। इतना ही नहीं, ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना के तहत 43,572 कार्डधारकों ने दूसरे राज्यों और दूसरे राज्यों के 6616 कार्डधारकों ने प्रदेश में राशन लिया है। साथ ही प्रदेश में 8137 से अधिक असहाय लोगों को उनके घर पर ही राशन पहुंचाया गया है।
थैले में मिलेगा फ्री राशन
यूपी में गुरुवार को सरकारी राशन की हर दुकान पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कम से कम 100 लाभार्थियों को फ्री राशन दिया जाएगा। इनमें कुछ ऐसे लाभार्थी भी होंगे, जिन्हें पहली बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन दिया जाएगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जिलों में थैले भेजे गए हैं, जिसमें राशन दिया जाएगा।
अब तक 77 लाख मीट्रिक टन राशन निशुल्क दिया
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रति यूनिट पांच किलो निशुल्क राशन और प्रति कार्ड एक किलो निशुल्क चना का वितरण पिछले साल माह अप्रैल से नवम्बर तक कराया गया था। इस दौरान कुल 56.21 लाख मीट्रिक टन राशन और 2,69,529 मीट्रिक टन चना निशुल्क दिया गया है। इस साल मई से नवम्बर तक निशुल्क राशन दिया जा रहा है। अब तक 21.14 लाख मीट्रिक टन राशन दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं