पूरे जनपद में आज मनाया जायेंगा अन्न महोत्सव
उन्नाव। गुरुवार को जनपद में अन्न महोत्सव आयोजित होगा। इस दिन सभी राशन की दुकानों द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्डधारकों को निःशुल्क राशन राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए बैग में उन्हें दिया जायेगा। वितरण का कार्यक्रम सभी राशन की दुकानों पर जन प्रतिनिधियों के माध्यम से किया जायेगा। इस आयोजन को भव्य रुप दिए जाने सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। प्रत्येक दुकान हेतु नोडल अधिकारी इस निर्देश के साथ नामित किए गए है कि इस आयोजन का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करायेगें। इस निमित्त् जिलाधिकारी ने बुधवार को नवाबगंज स्थित श्याम लाल इन्टर कालेज में 500 लाभार्थियों की उपस्थिति में अन्न महोत्सव कार्यक्रम के भव्यसमारोह की तैयारियों का जायजा किया।
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया है कि प्रत्येक राशन के दुकानों पर कम से कम 100 लाभार्थियों को प्रत्येक दशा में राशन अवश्य ही दिए जाये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विकास खण्ड क्षेत्र को सेक्टर के रुप में निर्धारित करते हुए संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है, इसके अलावा उप जिलाधिकारी गण जोनल मजिस्ट्रेट होगें, जो भ्रमणशील रह कर उसका अनुश्रवण करते रहेगें। वितरण के कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकाल का भी पालन करना होगा। कार्यक्रम को उत्सव का रुप दिए जाने हेतु प्रत्येक राशन की दुकानों को सुसज्जित किया जायेगा। प्रधानमंत्री द्वारा उद्बोधन कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु टीवी सेट की व्यवस्था भी रहेगी। सूचना विभाग द्वारा श्याम लाल इन्टर कालेज में एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री का सजीव प्रसारण होगा। प्रत्येक दुकान पर इस कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के रुप में जन प्रतिनिधि गण रहेगें, जिनके द्वारा राशन वितरण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने जिम्मेददारियों को पूरी निष्ठा से निर्वहन करते हुए इस कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किए जाने के निर्देश दिए है। साथ ही किसी भी प्रकार की शिथिलता के लिए आगाह भी किया है। जिलाधिकारी ने कार्डधारकों से भी यह अपेक्षा किया है कि वे अपनी संबंधित राशन की दुकानों पर कल पहुचें और अनुमन्य राशन बैग सहित निशुल्क प्राप्त करें।
कोई टिप्पणी नहीं