डिंपल यादव ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर चुनावी बिगूल फूंक दिया
श्री रामजानकी टाइम्स
कन्नौज। यूपी में विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आते ही समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से तैयार करने में जुट गई है। गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी एवं पूर्व सांसद डिंपल यादव ने कन्नौज से साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर चुनावी बिगूल फूंक दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत के साथ जुटने और यूपी की भाजपा सरकार को बदलने का संकल्प दिलाया। तिर्वां रोड स्थित सपा कार्यालय से साइकिल यात्रा की शुरुआत की और कार्यकर्ताओं से हर गांव में जाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में बताने को कहा।
कन्नौज में तिर्वा रोड स्थित पार्टी कार्यालय में साइकिल यात्रा के पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सुबह से ही सपाइयों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। पूर्वाह्न करीब 11 बजे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी एवं पूर्व सांसद डिंपल यादव भी अपने कर्म क्षेत्र में पहुंच गईं। उन्होंने साइकिल यात्रा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आइये संकल्प लें, हम ऐसी सरकार को बदल देंगे, जिसमे महिलाओं का सम्मान न हो, युवाओं के लिए रोजगार न हो। कन्नौज सपा का गढ़ था, है और हमेशा रहेगा, हम समाजवादी कभी कन्नौज नहीं छोड़ेंगे।
पूर्व सांसद ने कहा, भाजपा सरकार पूरे कार्यकाल में नाकामियों को छिपाती रही है, कोरोना काल में गंगा तटों की फ़ोटो और वीडियो वायरल हुए, उससे सभी विचलित हो गए। संकट के समय काम करने के बजाय सरकार नाकामियों को छिपाती रही। इस सरकार में लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज हुए, सपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया गया और महिलाओं का अपमान किया है। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिज्ञा करें कि हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं, हम सब डटकर मुकाबला करेंगे। उन्होंने सपा सरकार में किये गए विकास कार्य भी गिनाए और कहा कि अब सरकार कन्नौज के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इस बात के आप सब गवाह हैं। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि कोई काम हुआ इस सरकार में, ऐसी सरकार हमे नहीं चाहिए जो विकास न करे।
Edit & Post by : Vishal Jaiswal : Shri Ramjanki Times
कोई टिप्पणी नहीं