एक मरीज पर होगी 50 लोगों की जांच
लखनऊ, एजेंसी। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की पहचान की रणनीति बदल दी है। अब एक संक्रमित के संपर्क में आने वाले 50 लोगों की जांच होगी। यह फैसला बुधवार को अधिकारियों ने बैठक में लिया। अभी तक 25 लोगों की कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग हो रही थी।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक पहले हर संक्रमित के संपर्क में आने वाले न्यूनतम 25 लोगों के नमूने जांच के लिए एकत्र किए जाते थे। अब इसे 50 कर दिया गया है। बलरामपुर ओपीडी में आने वाले मरीजों की कोरोना की जांच कराई जा रही है। अब तक 13 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। पहले इनकी एंटीजेन जांच कराई गई। संक्रमण की पुष्टि के बार आरटी-पीसीआर जांच कराई गई।
कोई टिप्पणी नहीं