भाजपा की रणनीति से विपक्ष के उड़े होश
मुरादाबाद। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा की डा. शैफाली सिंह को निर्विरोध निर्वाचित कराने के बाद पंचायत राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ब्लाक प्रमुख चुनाव में जीत के लिए मजबूत रणनीति बनाई। इसी का नतीजा रहा कि पार्टी के नेताओं की आपसी खींचतान के बीच वह भाजपा के तीन ब्लाक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित कराने में सफल रहे।
कुंदरकी ब्लाक प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने जा रहीं नगमा को भी भाजपा की रणनीति का ही लाभ मिला। लेकिन, कई ब्लाकों में भाजपा के नेता ही आपस में भिड़े हैं। इसकी वजह से समस्या पैदा हो रही है। भाजपा के पूर्व सांसद सर्वेश कुमार सिंह के अलावा क्षेत्र के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूूनम चौधरी का नामांकन कराया। पूनम चौधरी का दोबारा निर्विरोध होना तय है। पूनम चौधरी के पति स्व. योगेंद्र कुमार उर्फ भूरा कई बार ब्लाक डिलारी के प्रमुख रह चुके थे। विरासत में मिली सियासत की साख बचाने में वह सफल रहीं। मनीष कुमार के पिता राकेश सिंह भाजपा के पुराने नेता हैं। पंचायती राज मंत्री के करीबी होने का मनीष को लाभ मिला है। वह इसलिए दोबारा ब्लाक प्रमुख बनने जा रहे हैं। बिलारी की ब्लाक प्रमुख बनने जा रहीं रूपा देवी को भी पंचायती राज मंत्री का ही आशीर्वाद मिला था। वह खुद उनका नामांकन दाखिल कराने के लिए बिलारी पहुंचे थे। ठाकुरद्वारा, मूंढापांडे ब्लाक में भाजपा के नेताओं में आपसी खींचतान की वजह से ब्लाक प्रमुखी का पेंच फंसा है। भगतपुर टांडा और छजलैट में भाजपा की अच्छी स्थिति है। लेकिन, मतदान होने की संभावना बन गई है। शुक्रवार को नामांकन वापस नहीं हुए तो मतदान होगा। नामांकन शुरू होने से पहले ही पंचायती राज मंत्री सक्रिय हो गए थे। सबसे पहले उन्होंने मनीष सिंह का नामांकन दाखिल कराया। जिला पंचायत अध्यक्ष डा शैफाली सिंह भी उनके साथ में थीं। यहां से छजलैट गए। इसके बाद सीधे बिलारी की और रुख कर दिया। इस तरह पंचायती राज मंत्री ने कई ब्लाकों में पहुंचकर अपने प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाने का काम किया।
Vishal Jaiswal : Sri Ramjanki Times
कोई टिप्पणी नहीं