Breaking News

सपा प्रत्याशी का फाड़ा गया नामांकन पत्र गोलियों की हुई बौछार

गोरखपुर। ब्‍लाक प्रमुख पद के ल‍िए नामांकन के दौरान गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में जमकर बवाल हुआ। गोरखपुर के कई तहसीलों में सपा कार्यकर्ताओं व पुल‍सि के बीच भिड़ंत हुई। बस्ती के दुबौलिया में भाजपा समर्थित व अन्य प्रत्याशियों के समर्थकों में जमकर लाठी-डंडे चले। यहां फायर‍गिं भी हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस की गाड़ी में तोडफ़ोड़ की गई। हालात काबू करने में तीन घंटे लगे। यहां के गौर ब्लाक में भी बवाल होने पर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया।

नामांकन के दौरान गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में जमकर बवाल हुआ। गोरखपुर के कई तहसीलों में सपा कार्यकर्ताओं व पुल‍सि के बीच भिड़ंत हुई। बस्ती के दुबौलिया में भाजपा समर्थित व अन्य प्रत्याशियों के समर्थकों में जमकर लाठी-डंडे चले।

सिद्धार्थनगर में भिड़े सपा व भाजपा कार्यकर्ता

सिद्धार्थनगर के इटवा में भाजपाइयों व सपाइयों में विवाद हुआ। आरोप है कि भाजपाइयों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय की पत्नी और सपा समर्थित प्रत्याशी सूर्यमती पांडेय का नामांकन पत्र फाड़ दिया गया। किसी ने पत्थर मारकर उनकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। पुलिस दोनों को अपनी सुरक्षा में अंदर ले गई और सूर्यमती ने नामांकन दाखिल किया।

संतकबीर नगर के सेमरियावां और बेलहर ब्लाक में भाजपा-सपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। गोरखपुर के चरगांवा में भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी तोड़ दी गई। बेलघाट, भीटी रावत और खोराबार में सपा और निर्दल प्रत्याशियों के समर्थकों ने प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप लगाकर पथराव किया। पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को काबू में किया।

सपा ने लगाया प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग का आरोप

समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने सत्ताधारी दल पर ब्लाक प्रमुख चुनाव में प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर कई ब्लाकों में सपा उम्मीदवारों को नामांकन ही नहीं दाखिल करने दिया। कई जगह सपा उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई। उम्मीदवारों का नामांकन पत्र फाड़कर लोकतंत्र का उपहास उड़ाया गया। खोराबार में सपा उम्मीदवार शैलेश यादव को ब्लाक के अंदर ही बंधक बना लिया गया था।

बाद में सपा नेताओं ने उच्‍चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की तो उन पर पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दी। इसमें कई सपा नेता और कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। इतना ही नहीं उल्टे सपा नेताओं के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है। 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। साहनी ने सपा उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल कराने या फिर पूरी चुनाव प्रक्रिया रद करने की मांग की है।   

Vishal Jaiswal : Sri Ramjanki Times 

कोई टिप्पणी नहीं