Breaking News

एम्बुलेंस कर्मियों ने जलाया कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र

उन्नाव : आज ए एल एस कर्मियों ने कोरोना काल में इनकी सेवाओं के बदले मिले कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र की प्रतियां जलाकर अपना रोष व्यक्त किया।

आपको बताते चलें कि एडवांस लाइफ सपोर्ट (ए एल एस) एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारियों के ऊपर अपनी नौकरी जाने का डर सता रहा है ये सभी कर्मचारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में समायोजन की मांग कर रहे हैं।कई दिनों से हड़ताल भी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है।उन्होंने छह सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और निदेशक एन एच एम को मांग पत्र भेजा था।

उन लोगों ने बताया था कि हम लोग तीन दिन से धरने पर बैठे हैं लेकिन कोई भीसुनवाई नहीं हुई, आज हम सभी कोरोना काल में मिले कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र को जला देंगे।जिला अस्पताल में धरने पर बैठे संदीप के साथ अन्य लोगों ने अपनी प्रतियां जलाकर रोष व्यक्त किया।

प्रदेश में कुल 1200 कर्मचारी हैं जो अब नौकरी से मरहूम होंगे।कोरोना काल में अपनी सेवाएं देते हुए 9 लोग शहीद भी हो गए थे लेकिन शासन ने उनकी कोई भी सुध नहीं ली उनके परिवार भूखों मरने की कगार पर है जबकि शासन ने महामारी के समय में शहीद होने वाले परिवारों को 5000000 रुपए देने की बात कही थी पर अभी तक उन लोगों को कुछ भी नहीं मिला है।

Report by : Santosh Awasthi

Edit & Post by : Vishal Jaiswal : Shri Ramjanki Times

कोई टिप्पणी नहीं