एजुकेट गर्ल्स संस्था की तरफ से गरीबों कॉ बांटी गई राशन किट
असोहा। एजुकेट गर्ल्स संस्था की तरफ से गरीब पात्र लोगों को सम्पूर्ण राशन किट उपलब्ध कराई जा रही है।एजुकेट गर्ल्स संस्था उन्नाव जिले में बालिका शिक्षा को बढ़ाबा देने की लिये कार्य कर रही है। अभी कोविड-19 के कारण कुछ गरीब परिवारो को राशन किट भी उपलब्ध करा रही है।
संस्था उन्नाव जिले के 16 ब्लाकों में राशन किट बितरण का कार्यक्रम चल रहा है, इसी कड़ी में विकास खंड की असोहा, पाठकपुर, समाधा, गोमापुर, सहरावा आदि ग्राम पंचायतों में गरीब लोगो को राशन किट बांटे गए। राशन किट मे गेहूं, चावल, तेल, चीनी, साबुन, नमक व मसाला समग्री सहित सेनेटाइजर व मास्क उपलब्ध रहे। असोहा मे ग्राम प्रधान देशराज की उपस्थिति में फील्ड कॉर्डिनेटर सोहित गोस्वामी, टीम बालिका खुशी शर्मा, ब्लॉक ऑफिसर नरेन्द्र कुमार गंगवार और गाँव के सम्मानित लोगों की उपस्थिति में संस्था की तरफ से राशन किट उपलब्ध कराई गई और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लोगो से बातचीत की गई। इस कार्य के लिए ग्राम प्रधान ने संस्था को बहुत बहुत धन्यवाद दिया, तथा सभी ग्रामीण बासियों ने संस्था के कार्य की सराहनीय की है।
Report by : Anuj Shukla
Edit & Post by : Vishal Jaiswal : Shri Ramjanki Times
कोई टिप्पणी नहीं