Breaking News

प्‍यार में मिला धोखा, पापा को देख रोकर बोली बेटी मुझे घर ले चलो

आगरा। वो जो इश्क था, वो जुनून था। ये जो हिज्र है, ये नसीब है। प्यार के लिए खून के रिश्तों को ठोकर मारकर प्रेमी का हाथ पकड़ा था। सात जनम तक साथ निभाने का वादा करने वाला प्रेमी चार साल में ही उसे छोड़ गया। बच्चे के साथ बीमारी से संघर्ष करती युवती ने गुरुवार को अस्पताल में पिता को सामने देखा तो रोने लगी। कहने लगी पापा मुझे घर ले चलो।

दो बच्चे होने के बाद भी प्रेमी का बर्ताव नहीं बदला। इसके चलते वह ढाई साल के बेटे को अपने मायके छोड़ आई थी। छोटे बेटे के साथ आगरा में रहने लगी। आठ महीने पहले पति उसे बच्चे के साथ छोडकर कहीं चला गया। इसके से नहीं लौटा है। वह अपना और बच्चे का पेट पालने के लिए सदर इलाके में फुटपाथ पर ढाबे में खाना बनाने लगी। छह महीने पहले ढाबा बंद होने के चलते वह भीख मांगकर गुजारा कर रही थी। इस बीच बीमारियों ने भी घेर लिया।

गुरुवार को युवती के पापा उससे मिलने पहुंचे तो वह उन्हें देखकर रोने लगी। पिता ने उसके आंसू पोंछे और अपने साथ लेकर चलने की कहा तो वह उनसे लिपट गई। उसके पापा ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं। घर पर पत्नी भी बीमार रहती है। नरेश पारस के मुताबिक युवती की जांच के बाद डाक्टरों ने उसे टीबी बताई है।  

Vishal Jaiswal : Sri Ramjanki Times 

कोई टिप्पणी नहीं