नामकरण विवाद, अपना दल विधायक ने पूर्व विधायक को दी धमकी
प्रतापगढ़ जिले के मेडिकल कालेज के नामकरण का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब अपना दल के नेता व विश्वनाथगंज विधायक डा. आरके पटेल ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह नवनिर्मित मेडिकल कालेज के नामकरण के विवादित प्रकरण में पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ को धमकी देते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में अपना दल के नेता व विश्वनाथगंज के विधायक डा. आरके पटेल पूर्व विधायक बृजेश सौरभ को चेतावनी देते हुए कह रहे हैं कि वह अब घर से बाहर ना निकलें। उन्होंने जिस तरह से डा. सोनेलाल पटेल के नाम के विरोध में हस्ताक्षर अभियान से लेकर प्रेस कांफ्रेंस की, उससे उनकी ओछी मानसिकता का परिचय पता चल गया है, वह अत्यंत निंदनीय है। पूर्व विधायक बृजेश ने प्रतापगढ़ में अगडों और पिछड़ों के बीच जिस तरह से खाई बनाने का काम किया है, उसका जवाब देने के लिए अपना दल कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे। अच्छा यही होगा कि अब पूर्व विधायक अपने घर में रहें। वह सीएम योगी आदित्यनाथ जी से बृजेश सौरभ के कृत्यों के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।नामकरण को लेकर विवाद नहीं थम रहा
ल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में बने राजकीय मेडिकल कालेज के नामकरण को लेकर बयानबाजी की होड़ मच गई थी। नामकरण के समर्थन और विरोध के दावे के बीच बेल्हा स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा का भी गठन कर दिया गया था। इसके साथ ही डाक्टर सोनेलाल पटेल के नाम से मेडिकल कालेज नामकरण किए जाने का विरोध करते हुए जन आंदोलन छेड़ा गया। जनपद के सदर क्षेत्र के पूरे केशवराव गांव में 213 करोड़ रेपये की लागत से स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना की गई है। पिछले दिनों राज्य सरकार ने इस मेडिकल कालेज का नाम डाक्टर सोनेलाल पटेल के नाम पर रख दिया। इसी के बाद से नामकरण को लेकर राजनीति गरमा गई।
Edit & post : Vishal Jaiswal Shri Ramjanki Times
कोई टिप्पणी नहीं