Breaking News

कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन...चला बुलडोजर

असोहा उन्नाव : गुरुवार को ब्लाक क्षेत्र के जबरेला गाँव मे पीडब्लूडी की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर पहुँचे एसडीएम ने बुलडोजर चलवाकर भूमि को कब्जे से मुक्त कराया। 
मोहनलालगंज तौरा टू लेन पर जबरेला गाँव के पास पीडब्लूडी की जमीन पर बनी पुलिया को गाँव के ही भीमसेन यादव ने मिट्टी भरवाकर बंद कर दिया था और उस जमीन पर अवैध रुप से कब्जा कर लिया था जिसके कारण पुलिया से आवागमन बंद हो गया था। इसकी शिकायत गाँव के ही बच्चा बाजपेई ने जिलाधिकारी से की थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम राजेश चौरसिया , तहसीलदार नरेंद्र यादव व वर्ड बैंक के अभियंता दिवाकर मय फोर्स के मौकेपर पहुँच जांच की। जांच मे शिकायत सही पाई गई जिसपर एसडीएम ने तत्काल बुलडोजर मंगवाकर मिट्टी से बंद पुलिया को खुदवाया और नाप  कराने पर भीमसेन के घर का छज्जा व बाहर बना जीना भी अवैध पाया गया जिसे बुलडोजर से गिराया गया। इस दौरान थाना अध्यक्ष राजू राव समेत पूरा फोर्स मौजूद रहा। 
एसडीएम राजेश चौरसिया ने बताया की जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच की गई थी जिसपर शिकायत सही पाई गई भूमि को खाली करा दिया गया है अगर कब्जेदार द्वारा भविष्य मे दोबारा कब्जा किया जाता है तो जेल भेजनी की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं