होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, महिला समेत नौ को पकड़ा
मोदीपुरम। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे पर द लायन किंग होटल में गुरुवार को जिस्मफरोशी पकड़ी गई। एएचटीयू टीम व कंकरखेड़ा पुलिस ने होटल से एक महिला समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया। दो युवतियों को भी बरामद किया गया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
एएचटीयू प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि रोहटा रोड फ्लाईओवर के पास द लायन किंग होटल में कई दिन से देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। गुरुवार को एएचटीयू की सीओ रुपाली राय के नेतृत्व में टीम ने कंकरखेड़ा थाना पुलिस को साथ लेकर होटल पर छापा मारा। पुलिस ने चारों ओर से होटल को घेर लिया और बाथरूम से लेकर आफिस, किचन व टायलेट तक की तलाशी ली। कमरों में कई लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। देह व्यापार के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों को पकड़ लिया। इनमें होटल मैनेजर, रिसेप्शनिस्ट, दलाल और ग्राहक थे। एक महिला को पकड़ा, जो युवतियों से दोस्ती कर उन्हें रुपयों का लालच देकर होटल तक लाती थी। पुलिस ने दो युवतियों को भी बरामद किया, जिन्हें युवकों की पसंद पर होटल में लाया गया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला समेत आठ लोगों पर केस दर्ज किया गया है। दोनों युवतियों को आशा ज्योति केंद्र भेजा गया है। इन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वाट्सएप पर फोटो दिखाकर होता था सौदा : होटल का एक वाट्सएप नंबर भी है। इस पर लड़कियों के फोटो शेयर किए जाते थे। लड़की के फोटो के साथ रेट भी लिख दिया जाता था। वाट्सएप पर ओके मिलने के बाद लड़कियों को होटल में बुला लिया जाता था।
Vishal Jaiswal : Sri RamJanki Times

कोई टिप्पणी नहीं