Breaking News

SP एमएलसी डा. मान सिंह 40 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार

 प्रयागराज। पुलिस ने सटीक सूचना पर सोमवार देर रात एक ढाबा से सपा नेता एवं एमएलसी डा. मान सिंह को 40 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। यमुनापार में मेजा पुलिस का कहना है कि शिक्षक स्नातक विधायक दो जिला पंचायत सदस्यों को रकम देने जा रहे थे।

एमएलसी मेजा रोड स्थित एक ढाबे पर रात में अपने करीबी नेता को बुलाए थे। पुलिस पहुंची तो एमएलसी अपनी कार को चालक से कहीं भेजने लगे मगर तब तक पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर तलाशी ली। दो बैग में 20-20 लाख रुपये बरामद होने पर पुलिस ने एमएलसी को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार सुबह इसकी जानकारी जैसे ही पार्टी कार्यकर्ताओं को हुई तो वे मेजा थाने पहुंच गए। पार्टी के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता थाने का घेराव कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के भी कई बड़े अफसर पहुंच गए हैं। एहतियातन कई थानों की पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। 



कोई टिप्पणी नहीं