Breaking News

Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी

 नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए। आज पेट्रोल प्रति लीटर 35 पैसे महंगा हो गया जबकि, डीजल में भी 28 पैसे का इजाफा देखा गया। दिल्ली में आज पेट्रोल 98.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 104.90 रुपये पर पहुंच गया है। डीजल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। कोलकाता में पेट्रोल 95.80 और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद क्रमशः 99.80 और 93.72 रुपये प्रति लीटर है।


देश के अन्य शहरों की बात करें तो आज पटना में पेट्रोल 100.81 रुपये और डीजल 94.52 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 95.57 रुपये और डीजल 89.59 रुपये प्रति लीटर है।

मालूम हो कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोज सुबह छह बजे बदलाव होता है। पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव की जानकारी रोज सुबह ली जा सकती है। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।


कोई टिप्पणी नहीं