Breaking News

नकली कीटनाशक दवा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

यूपी के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने नकली कीटनाशक दवा बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बुधवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मघई टोला में नकली कीटनाशक दवा बनाने की फैक्ट्री के संचालन के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारा तथा वहां से डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य का नकली कीटनाशक और उपकरण बरामद किये। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से अनुज दीक्षित और आलोक चौधरी नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

आनंद ने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शाहजहांपुर में एक गोदाम किराए पर लिया था और वहीं पर नकली कीटनाशक बनाकर दो दुकानों पर बिक्री करते थे। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है।

Edit by : Vishal Jaiswal

कोई टिप्पणी नहीं