Breaking News

मौत से पहले मनाया जस्न

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन हो गया है। बुधवार को करीब सुबह 4.30 बजे राज कौशल को घर पर दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनका निधन हो गया।

राज के निधन के बाद कई सेलेब्स ने अपना दुख जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मंदिरा की तरह राज भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर नज़र डाली जाए तो राज पर्सनल लाइफ में काफी कूल शख्स थे और अपनी जिंदगी को खूब एंजॉय करते थे।

मौत से एक दिन पहले राज अपने दोस्तों से मिले थे और उनके साथ मस्ती थी। राज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिन पहले एक फोटो शेयर जिसमें वो अपने दोस्तों और पत्नी के साथ चिल करते दिख रहे हैं। इस फोटो में नेहा धूपिया, अंगद बेदी, जहीर खान, सागरिका घटके, एक्टर आशीष चौधरी नज़र आ रहे हैं। इस फोटो के साथ राज ने लिखा था, ‘सुपर संडे.. सुपर फन... सुपर दोस्त.. #oriama’। इससे पहले भी राज ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की थीं जिनमें वो अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेते दिख रहे थे। राज की इन फोटो पर कमेंट कर अब लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Edit by : Vishal Jaiswal


कोई टिप्पणी नहीं