Breaking News

उन्नाव भाजपा का दोहरा चरित...एक नहीं दो दावेदार...जानिए कौन है किसके साथ

विशाल/श्री रामजानकी टाइम्स


लखनऊ।
एक तरफ भारतीय जनता पार्टी अनुशासन का दम भरती है और उन कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी से निलंबित भी कर देती है जिन्होंने पार्टी के द्वारा प्रस्तावित उम्मीदवार के विरूद्ध चुनाव मैदान में ताल ठोंकी थी। लेकिन उसी पार्टी को अब क्या हो गया जो अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद को लेकर भाजपा के निद्रेशों का खुलेआम विरोध करने वाले उम्मीदवार बने घूम रहे हैं। यही नहीं अपने पोस्टर में भाजपा के नेताओं व विधायक, सांसद की फोटो लगाकर चुनाव मैदान में जीत का दम भर रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ वह उम्मीदवार जो सत्ता पाने के लिए भाजपा में शामिल होकर पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार बन वोट मांग रहे हैं। सदस्यों के सामने धर्मसंकट की स्थिति बन गई है। वहीं पार्टी द्वारा उस उम्मीदवार पर अभी तक कोई कार्रवाई न करना धर्म संकट की ओर इशारा कर रहा है। यदि पार्टी ऐसा ही करेगी तो फिर किस बात का घमंड कि हम अनुशासन प्रिय हैं।  







कोई टिप्पणी नहीं