आखिर क्यो कैटरीना कैफ को अक्षय कुमार ने थप्पड़ मारने के लिए कहा
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी एक्टिंग और शानदार लुक चलते फैंस की बीच चर्चा में बना रही हैं। लेकिन इस वक्त वो अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि वो अभिनेता अक्षय कुमार और अर्जुन कपूर को राखी बाधना चाहती थी।
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार साल 2016 में करण जौहर के फेमस शो कॉफी विद करण में एक बार बताया था कि, ‘वो अभिनेता अक्षय कुमार को राखी बांधना चाहती थी। उन्होंने कहा, फिल्म ‘तीस मार खां’ के सेट पर सोच रही थी कि कोई क्यों नहीं चाहता है कि वो उन्हें राखी बांधे। तभी उन्होंने अक्षय कुमार से पूछा कि वो उन्हें राखी बांधना चाहती हैं। लेकिन अभिनेता ने साफ मना कर दिया।’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘इसपर अक्षय कुमार ने मुझे से कहा कि क्या वो थप्पड़ खाना चाहती हैं? और उन्होंने कहा अक्षय के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है और वो दोनों एक अच्छे दोस्त हैं, इसलिए उन्हें नहीं लगाता कि राखी बांधने में कुछ गलत है। इसके बाद कटरीना ने अर्जुन कपूर को राखी भाई बनाने के बारे में सोचा।’

कोई टिप्पणी नहीं