Breaking News

ठेकेदार की लापरवाही से जान जोखिम मे डाल कर सड़क पार कर रहे राहगीर

असोहा। क्षेत्र के  कालूखेड़ा में निर्माणाधीन मोहनलाल गंज दही चौकी मार्ग  पर कालूखेड़ा तिराहे  बन रही  सी सी रोड और कालूखेड़ा भल्ला फार्म मार्ग के सामने तीन मीटर चौड़ा गैप हो जाने के चलते आने जाने वालो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।  साईकिल सवार तो अपनी साईकिल उठा कर इधर से उधर रख लेते है, परंतु दो पहिया चालकों को अन्य लोगो कि सहायता से दो पहिया वाहन को उठा कर उक्त नाली को पार करना पड़ रहा है , सबसे बड़ी दिक्कत तो चार पहिया वाहनों को उठानी पड़ रही है, ये वाहन मुक्ते मऊ , बेरू गांव घूम कर लगभग चार किलोमीटर का सफ़र तय करके मोहनलाल गंज मौरावां मार्ग पर पहुंच रहे है।

कालूखेड़ा से भल्ला फार्म  व्यस्त मार्ग है, इसी मार्ग पर असोहा। चंदनखेड़ा, कांथा पड़ता है। असोहा ब्लॉक मुख्यालय होने के चलते सैकड़ों लोगो को ब्लॉक, थाना, समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र, बीज गोदाम, कृषि रक्षा इकाई आदि  आना पड़ता है। पिछले चार दिनों से ठेकेदार की लापरवाही से लोगो को आठ से दस किलोमीटर का सफ़र बीस किलोमीटर का चक्कर लगा के आना पड़ रहा है।

क्षेत्र के लाल जी मिश्रा , मोनू शुक्ल , राजन बाजपेई, सुजीत रावत, विवेक शुक्ल,  राम जी, सीतल रावत, आशीष पाण्डे बोध लाल पाण्डे, नन्दू,गुड्डू पाल आदि लोगो ने उक्त नाली को ठीक कराए जाने की मांग की है ताकि लोगो को चक्कर लगाना न पड़े और समय से अस्पताल ब्लॉक, थाना आदि पहुंच सके 



Edit by : Vishal Jaiswal

कोई टिप्पणी नहीं