कोरोना वैक्सिनेशन में तेजी लाने को लेकर बैठक
असोहा। ब्लॉक में कोरोना वैक्सिनेशन में तेजी लाने के लिए खंड विकास अधिकारी बीरेंद्र मिश्रा प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी बी.पी.सिंह व एडीओ पंचायत मोहनलाल के साथ प्रधानों व कोटेदारो के साथ बैठक की गई।
बैठक में बीरेंद्र मिश्रा ने कोरोना को एक भयानक महामारी बताते हुए सभी को वैक्सीन लगवाने को कहा और सभी प्रधानों व कोटेदारो को भी इस अभियान में सहयोग करने को कहा सभी लोग जिमेवारी समझते हुए अपनी ग्राम सभा मे सभी से वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करे वही बी.पी.सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा सबसे पहले स्वस्थ विभाग को ही टीका लगवाया हमने भी लगवा लिया हम स्वस्थ है
इस लिए अफवाहों से बचे और सोशल मीडिया की अफवाहों से खास बचे सिंह ने कहा सभी प्रधान,कोटेदार,और स्मरहान्त व्यक्ति सबसे पहले अपनी जिमेवारी समझे स्वयं वैक्सीन लगवाए और दूसरों को समझाए और कोरोना महामारी से इस लड़ाई का हिस्सा बने वैक्सीन जरूर लगवाए इस कोरोना महामारी से देश को जीत दिलाए बैठक मै मवजूद प्रवीण शुक्ला, हरिकेश यादव,उमेश शाहू,शिवशंकर,भगवती प्रसाद, भगवान शंकर आदि सभी लोग मौजूद रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं