Breaking News

25 वर्षों से लग रही अवैध मोरम मंडी, विधायक ने एसपी से की शिकायत

अमौली - फतेहपुर।  चांदपुर थाना क्षेत्र में 25 वर्षों से निरंतर लग रही अवैध मोरम मंडी पर राजस्व को चूना लगाने का कार्य धड़ल्ले से जारी है। गाड़ियों के नंबर मिटाकर हादसे कर रहे गाड़ी चालकों की शिकायत पुलिस कप्तान से विधायक ने की थी लेकिन शिकायत हवा में उड़ गई ।



कस्बे में अवैध मोरम मंडी से फल-फूल रहे कारोबार पर ट्रैक्टर संचालकों के हौसले बुलंद है। हमीरपुर जनपद से लगभग आधा सैकड़ा ट्रैक्टर जनपद के बॉर्डर से प्रवेश कर सड़कों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इतना ही नहीं राजस्व को लंबी चपत लगाते हुए तेज रफ्तार ट्रैक्टर हादसे भी करते रहते हैं। हाल ही में न्यूरी जलालपुर निवासी प्रियंका तिवारी की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो चुकी है। जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ने बताया कि न्यूरी जलालपुर की घटना के बाद मृतक के घर गए हुए थे। जहां पर 25 वर्ष से लगातार कस्बे में अवैध मोरम मंडी लगने की बात सामने आई थी ।तथा जानकारी करने पर पता चला की ट्रैक्टर संचालक ट्रैक्टरों के नंबर मिटाकर सड़क पर फर्राटे भरते हैं। अधिकांश 18 साल से 25 वर्ष के ड्राइवर शराब पीकर गाड़ियां चला रहे हैं ।जिसकी शिकायत पुलिस कप्तान से की गई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसकी शिकायत अब आगे की जाएगी।विधायक ने कहा कि हर हाल में अवैध मोरम मंडी बंद होनी चाहिए और प्रशासन को सख्त रहना चाहिए।

सात गाड़ियां हुई थी सीज

ट्रैक्टर संचालकों में प्रशासन का खौफ समाप्त हो चुका है ।इसी माह एसडीएम अंजू वर्मा के निर्देशन पर नायब तहसीलदार रवि कुमार ने कस्बे की अवैध मोरम मंडी पर छापा मारकर 7 गाड़ियां बिना नंबर व बिना रॉयल्टी के सीज की थी। जिससे ट्रैक्टर संचालकों में हड़कंप कटा हुआ था। लेकिन चंद दिनों में ही फिर से अवैध मोरम मंडी की बाजार सजने लगी थी। इस मामले में नवीन थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है। यदि अवैध मोरम मंडी सज रही है तो मोरम मंडी ही नहीं बल्कि क्षेत्र से सभी अवैध कार्य शीघ्र बंद कराए जाएंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं