डीएम ने किया गोशाला का निरीक्षण, गोवंश को देखते ही...
श्री रामजानकी टाइम्स
फतेहपुर। जिले के विकास खण्ड तेलियानी के जय बड़ेबाबा गोरक्षा आश्रम मंसूरपुर-गोधन( कबीरपुर) गौशाला का जिलाधिकारी श्रुति व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने गायों को अपने हाथ से गुड़ खिलाया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गौशाला में 159 गोवंश पाये और उन्होंने गौवंशो के लिए पशुआहार, चूनी, चोकर, भूसा आदि के भंडारण के व्यवस्था को देखा जहां पर्याप्त मात्रा में चारा पाया गया।
जिलाधिकारी ने गौवंशो की ईयर टैगिंग के बारे में जानकारी किया जो प्रधान ने बताया कि शत प्रतिशत ईयर टैगिंग की गई है जो मौके पर सही पायी गई।निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टाक रजिस्टर,निरीक्षण पंजिका का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला में झगड़ालू प्रवत्ति के गौवंशों को अलग शेड में रखने के साथ निर्देश दिया कि गोवंशों के लिए हरे चारे की कमी न होने पाए,जिस पर ग्राम प्रधान ने बताया कि पशुचर की 05 बीघे जमीन पर (चरी)हरे चारे की बुआई कराई गयी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि गोवंशो के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखते हुए गोशाला में सभी व्यवस्था दुरुस्त रखा जाय। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत गोशाला से दी गई दुधारू गायों की जानकारी की साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना के अंतर्गत दुधारू गाय दी जाय। इसके साथ ही निरंतर निगरानी भी की जाए। गौशाला परिसर पर पौधे रोपित कराये जाएं।
साथ ही पौधे लगाकर रेशम कीट उत्पादन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्य्म से कराया जाय। ताकि महिलायें आत्मनिर्भर हो सके,साथ ही गौशाला की आमदनी भी बढ़ सके। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गौवंशो को दुलराते हुए गुड़ भी खिलाया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं